दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने ऑक्सीजन सिलिंडर रिफिल (Oxygen Cylinder Refillers) करने वालों को अवमानना का नोटिस जारी किया है. ये आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाजिर नहीं हुए. मंगलवार (27 अप्रैल, 2021) को सुनवाई में कोर्ट ने कहा कि हमें आश्चर्य है कि इस संबंध में दिल्ली सरकार के आदेश पर सिलिंडर रिफिलरों ने ध्यान नहीं दिया. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने नोट किया कि सिलिंडर रिफिलर्स को पर्याप्ता मात्रा में आपूर्ति की जाती है, मगर इनसे आगे की आपूर्ति की निगरानी के संबंध में कोई तंत्र नहीं है.
दिल्ली में ऑक्सीजन की कालाबारी पर भी कोर्ट ने नाराजगी की. इसने कहा कि लोगों को मजबूर होकर कुछ सौ रुपए का ऑक्सीजन सिलिंडर लाखों रुपए में खरीदना पड़ रहा है. इसके साथ ही कालाबाजारी करने वालों को हिरासत में लेने को कहा है. कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा कि आपके पास कार्रवाई करने की शक्तियां हैं
दिल्ली: सफदरजंग और AIIMS अस्पताल में दवा लेने के लिए लोग लंबी लाइन में लगे हैं।
एक व्यक्ति ने कहा, ''हम रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने आए हैं। कई लोग यहां 3 दिन से इंतजार कर रहे हैं। वे दवा के लिए यहीं सो रहे हैं लेकिन दवा उनको भी नहीं मिल पा रही है।'' pic.twitter.com/MB6gJDP67s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021
राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों की दवाईयां पाने के लिए भी लोगों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. सफदरजंग और AIIMS अस्पताल में दवा लेने के लिए लोग लंबी लाइन में लगे हैं. यहां एक व्यक्ति ने एएनआई से कहा, ‘हम रेमडेसिविर इंजेक्शन लेने आए हैं. कई लोग यहां 3 दिन से इंतजार कर रहे हैं. वे दवा के लिए यहीं सो रहे हैं लेकिन दवा उनको भी नहीं मिल पा रही है.
इसी तरह सरदार पटेल कोविड केंद्र के बाहर लोग मरीजों को भर्ती कराने के लिए खड़े हैं. एक व्यक्ति ने कहा, ‘पड़ोस के 2 मरीजों को लेकर आया हूं. हम नोडल ऑफिसर को फोन कर रहे हैं, कहीं से कोई रिस्पॉन्स नहीं आ रहा है. रजिस्ट्रेशन के बाद कोई सूचना नहीं मिली. कोई हमारी सुन नहीं रहा है.
दिल्ली: सरदार पटेल कोविड केंद्र के बाहर लोग मरीजों को भर्ती कराने के लिए खड़े हैं।
एक व्यक्ति ने कहा, ''पड़ोस के 2 मरीजों को लेकर आया हूं। हम नोडल ऑफिसर को फोन कर रहे हैं, कहीं से कोई रिस्पॉन्स नहीं आ रहा है। रजिस्ट्रेशन के बाद कोई सूचना नहीं मिली। कोई हमारी सुन नहीं रहा है।'' pic.twitter.com/Iho2op6Kzi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2021
देश में एक दिन में 3,23,144 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,36,307 हो गयी जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर गिरकर 82.54 फीसदी हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि संक्रमण से 2,771 और लोगों के दम तोड़ने से मृतक संख्या बढ़कर 1,97,894 हो गई है.