Bellbottom Trailer Out : बेलबॉटम का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे अक्षय कुमार, देखें Video

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘बेलबॉटम’ का ट्रेलर (Bellbottom Trailer) रिलीज कर दिया गया है. वहीं इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय कुमार एक मिशन पर निकले हैं और देश की साख की खातिर जंग लड़ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर देशभक्ति और कर्तव्य की भावना से लबरेज है.

वहीं बार फिर अक्षय कुमार दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. बेलबॉटम के ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है. ज्ञात हो कि पूजा एंटरटेनमेंट की जासूसी थ्रिलर 2डी के साथ-साथ 3डी फॉर्मेट में भी रिलीज की जाएगी.

वहीं कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद अक्षय कुमार की यह पहली फिल्म है जो सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म का टीजर, पहले ही प्रशंसकों पर एक बड़ा प्रभाव डाल चुका है और अब यह घोषणा उनके चाहने वालों को सिनेमाघरों में फिल्म को देखने कि लिए और भी उत्साहित करेगी.

अक्षय कुमार द्वारा निर्देशित, फिल्म में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी हैं और यह फिल्म रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित है. पूजा एंटरटेनमेंट वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित एम्मे एंटरटेनमेंट ‘बेलबॉटम’ के सहयोग से प्रस्तुत करती है.

ज्ञात हो कि फिल्म ‘बेलबॉटम’ 19 अगस्त 2021 को रिलीज होने वाली है.

मनोरंजन समाचार और अधिक ट्रेंडिंग न्यूज़ की जानकारी के लिए फॉलो करे.

Leave a Reply