फिल्म RRR में आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक अब सामने आ गया है. बता दे कि अपने जन्म दिन पर अपने आने वाली फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया है. सोशल मीडिया के जरिए आज सीता का लुक रिवील किया गया है. जो तस्वीर सामने आई है उसमें आलिया भट्ट हरी साड़ी में दिखाई दे रही हैं. उनके आगे पूजा की टोकरी रखी हुई है.
वहीं बात फिल्म की करे तो फिल्म को बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं. सीता के किरदार में उनका ये लुक साधारण होते हुए भी बहुत दमदार है.
इससे पहले ये तस्वीर शेयर करते हुए फिल्ममेकर्स ने आलिया की एक झलक दिखाई थी. आलिया की शेयर की गई इस फोटो में एक ब्लैक शेडेड जगह पर बैठी हुई नजर आ रही है. देखने में लग रहा है कि वो किसी मंदिर में बैठी है. मंदिर में भगवान राम की एक मूर्ति भी दिखाई दे रही है.
ये फिल्म दो महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों- अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम की कहानी पर आधारित है. फिल्म में अलूरी सीताराम की भूमिका मेें रामचरण और कोमाराम भीम का रोल जूनियर एन टी आर निभाते हुए नज़र आएंगे.