‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी में ऑफएयर हो गया हो लेकिन कपिल शर्मा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दमदार वापसी करने की तैयारी कर रहा है।
भारतीय टेलीविशन ”द कपिल शर्मा शो’ ने चार चाँद लगा दिए थे। इतनी कामयाबी शायद ही किसी को भी मिली होगी। ‘द कपिल शर्मा शो’ पहले कलर्स चैनल में आता था कुछ विवादों के बाद शो वह बंद हो गया। फिर इसका आगमन सोनी चैनल पर हुआ। दर्शको का उत्साह और भी ज्यादा था। अब सालो तक टीवी पर अपनी छाप छोड़ चुके है। अब यह कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी से ऑफएयर हो चुका है। मगर कपिल शर्मा दमदार वापसी के लिए तैयार हैं।

कपिल ने इससे पहले फैंस को बताया था कि वो नेटफ्लिक्स पर नया शो लेकर आ रहे हैं और अब कपिल ने एक और इशारा दिया है जिससे लगता है कि जल्द ही कपिल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू के लिए तैयार हैं। कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नेटफ्लिक्स का एक वीडियो है जिसमें लिखा है- अब मेनू में सब न्यू। वीडियो शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा है- चलो भाई नेटफ्लिक्स, बहुत दिन हो गए अब तो बताओ मेरा कॉमेडी स्पेशल का ऑर्डर कब आएगा?
दर्शकों को कपिल के शो का बेसब्री से इंतज़ार है। जल्द हम डिजिटल प्लेटफार्म में कपिल की कॉमेडी को देख सकेंगे।