तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की ब्लाकबस्टर फिल्म मास्टर के हिंदी रीमेक को लेकर कई दिनों से चर्चा चल रही है. लॉकडाउन के बाद रिलीज इस फिल्म ने साउथ के सिनेमाघरों में जमकर कमाई की. ऐसे में अब इस दमदार फिल्म के हिंदी रीमेक को लेकर भी तैयारी शुरू हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके हिंदी रीमेक के लिए सलमान खान को अप्रोच किया गया है. इस फिल्म के राइट्स प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने खरीदे हैं.
वहीं पिंकविला की रिपोर्ट की माने तो मुराद और एंडेमोल पिछले 30 दिनों से सलमान खान से फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे हैं. सलमान को फिल्म कांसेप्ट पसंद आया है. हालांकि वो हिंदी दर्शकों के हिसाब से फिल्म की कहानी को चाहते हैं. सलमान खान की तरफ से हरी झंडी दे दी गई है. हालांकि फिल्म की शूटिंग शुरू होने में अभी वक्त लगेगा.
इसके साथ ही बता दे कि फिलहाल सलमान खान अपनी फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई को लेकर उत्साहित हैं. ये फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं. जबकि वो इन दिनों टाइगर 3 की शूटिंग में बिजी हैं. ऐसे में अगर सब कुछ ठीक रहा तो सलमान अगले साल फरवरी मार्च में मास्टर की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.