Raj Kundra ने अपनी पूर्व बीवी को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे, बोले- 12 साल तक चुप रहा लेकिन अब नहीं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने पहली बार अपनी पूर्व पत्नी कविता को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। जिससे मीडिया बाजार में हलचल मच गयी है। पिछले कुछ दिनों से कविता के पुराने इंटरव्यू वायरल हो रहे है जिसमे वह शिल्पा पर कई तरह के आरोप लगाए थे। आपको बता दे कविता (Kavita Kundra) ने शिल्पा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें ‘होम ब्रेकर’ तक कह डाला था । ऐसे में राज ने खुद सामने आकर कई बातों को सामने रखा है। उन्होंने कहा है कि कविता का अफेयर था।

Raj Kundra) ने कहा कि उन्हें बहुत दुख है कि 11 साल पुरानी खबर फिर से वायरल हो जाती है और बेकार कहानी के साथ उन्हें बदनाम करने की कोशिश करती है। राज कुंद्रा ने पिंकविला से बात करते हुए कहा कि जब वो लंदन में रह रहे थे, तब कविता का मेरी बहन के पति के साथ अफेयर था। शिल्पा शेट्टी के खिलाफ इंटरव्यू देने के लिए उसे हजारों पाउंड मिले थे।

राज कुंद्रा ने यह भी कहा, “मेरी मां, पिता, मेरी बहन और उनके पति एक ही घर में साथ रहते थे। वो मेरे एक्स ब्रदर इन लॉ के काफी करीब आने लगी थी। जब मैं बिजनेस ट्रिप्स पर जाता था तो वो उसके साथ ज्यादा समय रहती थी। मेरे परिवार और यहां तक कि ड्राइवर ने भी कहा था कि उनके बीच कुछ चल रहा है, लेकिन मैंने कभी यकीन नहीं किया।”

राज कुंद्रा ने आगे बताया कि उनकी बहन और उनके पति बाद में भारत चले गए लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि कविता अभी भी ब्रदर इन लॉ से बात करती थी। उन्हें बाथरूम में एक सीक्रेट सेलफोन भी मिला था, जो उन्होंने वहां छिपाकर रखा था। उसमें ही वो मैसेज देखे, जो कविता ने उसे भेजे थे। उन्होंने कहा- “मैं टूट गया था। इसके बारे में सोच-सोचकर रोता था।”

राज ने बताया कि उनकी बहन ने पति को दूसरा देकर साथ रहने का फैसला किया और अपने रिश्ते को दूसरा मौका दिया लेकिन मेने कविता से अलग होने का फैसला किया। उन्होंने यह कहा कि वह अब अपनी पूर्व पत्नी के संपर्क में नहीं है। और उस समय इस मामले को इसलिए उजागर नहीं किया क्यूंकि इसमें मेरी बहन का रिश्ता भी शामिल था। राज और कविता ने साल 2003 में शादी की और 2006 में तलाक ले लिया था। इसके बाद 2009 में राज ने शिल्पा से शादी की थी और उन दोनों के दो बच्चे हैं।

हिंदी समाचार और अधिक ट्रेंडिंग न्यूज़ की जानकारी के लिए फॉलो करे The News Voice – Voice of Tomorrow

Leave a Reply