Delhi Coronavirus Alert: दिल्ली में कोरोना से हाल बेहाल, अस्पतालों में बचे हैं सिर्फ 3 वेंटिलेटर और 27 ICU बेड

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भयावह होने लगी है और पिछले 24 घंटे में 3 लाख के करीब नए मामले सामने आए हैं, जबकि पहली बार 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में कोविड-19 से स्थिति गंभीर बनी हुई है. यहां कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी का सामना कर रहे हैं. देखा जा रहा है कि अस्पतालों में लगातार सप्लाई बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस भी सतर्क है. आज इसी तरह की घटनाक्रम में जनकपुरी के अमरलीला हॉस्पिटल बी-1 में सुबह ऑक्सीजन की समस्या खड़ी हो गई. पुलिस को पीसीआई पर अस्पताल की ओर से कॉल कर बताया गया कि प्रशासन के पास ऑक्सीजन लगभग खत्म है
पुलिस तुरंत सतर्क हुई. पता लगा कि अस्पताल में 32 कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है. पुलिस ऑक्सीजन सिलिंडर सप्लायरों को संपर्क किया और कीर्ति नगर के पास शंकर गैस नाम के सप्लायर से बात की. तुरंत इस स्टोरेज पॉइंट पर ERV भेजी गई और अस्पताल के लिए कई सिलिंडर मंगाए गए.
पुलिस ने गोल मार्केट और मायापुरी से भी कई गैस सिलिंडर इकट्ठा किए, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के पास कुल 11 सिलिंडर का इंतजाम हो चुका है. पुलिस ने बताया कि वो ऑक्सजीन सप्लाई को देखते हुए लगातार अस्पताल प्रशासन और ऑक्सीजन सप्लायरों के संपर्क में है, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में जल्द से जल्द कदम उठाया जा सके.