बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन हुए आज एक वर्ष बीत गए. उनके पुण्यतिथि के मौके पर आज उनके परिवार वाले समेत तमाम लोग उन्हें याद कर रहे हैं तथा भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें सलाम कर रहे हैं. वहीं क्या आप जानते हैं कि कैंसर से जूझ रहे इरफान खान ने अपने निधन से पहले कोरोना मरीजों के लिए हाथ बढ़ाया था.
इरफान इस बात का खुलासा किसी के सामने नहीं करना चाहते थे. इस बात का खुलासा इरफान के दोस्त जियाउल्लाह ने किया है. उन्होंने बताया कि इरफान ने उनके आगे शर्त रखी थी कि इस बात की भनक किसी को नहीं लगनी चाहिए. एक्टर का मानना था कि जब दाएं हाथ से कोई काम करो तो बाएं हाथ को इसकी खबर नहीं लगनी चाहिए. जियाउल्लाह ने कहा कि बॉलीवुड के बड़े कलाकार होने के बावजूद भी इरफान में रत्ती मात्र भी घमंड नहीं था और वो एक आम आदमी जैसा ही सलूक करते थे.
उन्होंने बताया कि कोरोना ने पिछले साल की शुरुआत में ही भारत में दस्तक दे दी थी और स्थिति दिन ब दिन बिगड़ती जा रही थी. ऐसे में इरफान ने कोरोना मरीजों के लिए पैसे जमा करना शुरू कर दिया था.
बता दें कि आज इरफान की डेथ एनिवर्सरी पर बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर उनकी एक अनदेखी फोटो पोस्र्ट की है जिसमें वो अपने लिए कुर्सी बनाते दिखाई दिए.