Plane Crash In Madhya Pradesh: यह विमान भोपाल से गुना जाने के दौरान शनिवार दोपहर को गांधीनगर के पास बड़वाई गांव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक छोटा विमान शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया, जिससे विमान में सवार तीन पायलट घायल हो गये हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी अरुण शर्मा ने कहा कि तीनों घायल पायलटों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
समाचार एजेंसी पीटीआई–भाषा के मुताबिक, शर्मा ने बताया कि यह विमान भोपाल से गुना जाने के दौरान शनिवार दोपहर को गांधीनगर के पास बड़वाई गांव के एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
वहीं मौके पर गांधी नगर थाने के प्रभारी अरुण शर्मा के मुताबिक विमान में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी। उन्होंने बताया कि यह विमान भोपाल से गुना जा रहा था। इसी दौरान खराबी आई है। उन्होंने बताया कि विमान में पायलट अश्विनी शर्मा, समी और राज सवार थे। इनमें से पायलट समी और राज को हल्की चोट आई है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है। फिलहाल विमान के हादसाग्रस्त होने का कारण जानने के लिए जांच की जा रही है।