11 फरवरी, 2021 को, कर्नाटक के उडुपी की 22 वर्षीय रश्मि सामंत को ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय छात्र संघ की पहली भारतीय महिला अध्यक्ष के रूप में चुना गया.
बता दे कि, रश्मि सामंत 22 साल की हैं. वहीं रश्मि ने ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट यूनियन चुनाव जीता. ऐसा करने वाली यह पहली भारतीय महिला बनी . लेकिन चुनाव जीतने के एक सप्ताह के अंदर ही रश्मि ने इस्तीफा दे दिया.
क्यों? क्योंकि उनके ऊपर आरोप लगे कि कुछ साल पहले उन्होंने रेसिस्ट, यहूदी विरोधी और समलैंगिकों के प्रति नफ़रत फैलाने वाले कमेंट सोशल मीडिया पर किए थे. रश्मि ने इन कमेंट के लिए माफी भी मांगी. वहीं मामला बस इतना ही नही है, इसके बाद भी उनके ऊपर हमले जारी रहा . रश्मि के शब्दों में कहें तो ये हमले ‘साइबर बुलीइंग’ के स्तर तक पहुंच गए. इससे परेशान होकर रश्मि भारत आ गईं.
वहीं रश्मि सामंत ने मीडिया संस्थानों को इंटरव्यू दिए जिसमे उन्होंने बताया कि, उन्हें एक साजिश के तहत निशाना बनाया गया. साथ ही उनके जन्मस्थान, उनके रंग और धर्म को लेकर भी उन्हें ट्रोल किया गया.