पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम विधानसभा सीट से बड़ी खबर सामने आई है. नंदीग्राम में टीएमसी प्रमुख और सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हार हुई है. वहीं शुभेंदु अधिकारी 1957 वोटों जीते है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा “नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो. नंदीग्राम के लोग जो भी जनादेश देंगे, मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. हमने 221 से अधिक सीटें जीतीं और बीजेपी चुनाव हार गई है. बीजेपी ने गंदी राजनीति की है. हमें चुनाव आयोग के डर का सामना करना पड़ा.”
चुनाव आयोग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक ममता के पूर्व करीबी सहयोगी रहे हैं, शुभेंदु अधिकारी को अब तक 62,677 मत प्राप्त हुए है, जबकि तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को 52815 मत मिले है. दोनों नेताओं के बीच करीबी मुकाबला चल रहा है. वोट शेयर की बात करें तो अब तक अधिकारी को 52.32 फीसदी और ममता को 41.57 फीसदी वोट हासिल हुए है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के साथ कड़े मुकाबले के बाद तृणमूल कांग्रेस के पास ही सत्ता बरकरार रहने के आसार नजर आने के उपरांत शिवसेना के सांसद संजय राउत ने रविवार को ममता बनर्जी को ‘बंगाल की बाघिन’ बताते हुए उनकी प्रशंसा की.
बीजेपी ने पहले ही दावा किया था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में चुनाव हार जाएगी और सूबे से उनकी सरकार की विदाई तय हो गई है.