व्हाट्सऐप का सबसे ज्यादा एक पॉपुलर फीचर है वो है व्हाट्सऐप ग्रुप। वहीं किसी भी व्यक्ति के पास आपका मोबाइल नंबर सेव होता था वह आपको ग्रुप में जोड़ने में सक्षम रहते थे, लेकिन दूसरे व्यक्ति द्वारा बिना इज़ाजत ग्रुप में जोड़े जाने की परेशानी से यूज़र्स हमेशा ही परेशान रहते थे।
वहीं अब आपको बता दे कि WhatsApp Android यूज़र्स के लिए नई ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग्स ऑप्शन लेकर आया है।
वहीं आज हम इस Article के माध्यम से आपको बताएंगे कि कैसे आप खुद को बिना आपकी इज़ाजत ग्रुप में जोड़े जाने की परेशानी से बच सकते हैं।
अगर आप भी एक एंड्रॉयड यूज़र हैं और अनचाहे ग्रुप में जोड़े जाने से परेशान है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं, नीचे बताई गई स्टेप्स से आप इस परेशानी को दूर कर सकते हैं।
- अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर व्हाट्सएप को खोलें और फिर दाहिनी तरफ ऊपर की ओर दिख रहे तीन-डॉट आइकन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Settings> Account> Privacy में जाएं।
- इसके बाद ग्रुप पर टैप करें और फिर यहां दिख रहे एवरीवन, मॉय कॉन्टेक्ट और My Contacts Except में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
- अगर आप Everyone विकल्प का चयन करते हैं तो इसमें कोई भी व्हाट्सऐप यूज़र आपको ग्रुप का हिस्सा बना सकेगा।
- “My Contacts”, इसमें यूज़र के कॉन्टेक्ट लिस्ट में मौज़ूद एडमिन ही उस यूज़र को ग्रुप का हिस्सा बना पाएंगे।
- My Contacts Except विकल्प का चयन करते हैं तो आपको केवल चुनिंदा यूज़र्स ही व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ पाएंगे। इसको इनेबल करने का मतलब है कि सभी ग्रुप एडमिन को किसी यूज़र को व्हाट्सऐप ग्रुप का हिस्सा बनाने के लिए इनविटेशन भेजना होगा।
साथ ही बता दे कि यूज़र को इस इनविटेशन पर 72 घंटों पर फैसला करना होगा।
हिंदी समाचार और अधिक ट्रेंडिंग न्यूज़ की जानकारी के लिए फॉलो करे The News Voice – Voice of Tomorrow