भारत के चुनाव आयोग ने पांच राज्यों असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुदुचेरी में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की. चुनाव आयोग ने शुक्रवार को इन सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव कार्यक्रमों का एलान कर दिया. 27 मार्च से 29 अप्रैल तक मतदान होगा और दो मई को नतीजों का एलान होगा.
पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव आठ और तीन चरणों में होंगे. जबकि तमिलनाडु, केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में एक-एक चरण में ही विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. चुनावों के एलान के साथ ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है.
बंगाल में पहला चरण- 27 मार्च को होगा, दूसरा- 1 अप्रैल, तीसरा- 6 अप्रैल, चौथा- 10 अप्रैल, पांचवां चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल, आठवें चरण का मतदान- 29 अप्रैल को होगा. असम में प्रथम चरण का मतदान- 27 मार्च, दूसरे चरण का मतदान- 1 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान -6 अप्रैल को होगा. केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 6 अप्रैल को मतदान होंगे. सभी राज्यों में 2 मई को मतगणना होगी.
इस बीच उन्होंने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उठाए गए जरूरी एहतियाती कदमों की भी जानकारी दी. इसमें वोटरों के लिए मास्क जरूरी होगा. साथ ही सभी राज्यों में पुख्ता सुरक्षा इंतजामों को लेकर विशेष पुलिस पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है. हालांकि बंगाल में ऐसे दो पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं. जरूरत पड़ने पर आयोग ने इनकी संख्या बढ़ाने की भी बात कही है. मुख्य चुनाव आयुक्त के साथ इस दौरान उनके सहयोगी चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और राजीव कुमार भी मौजूद थे.
वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने जानकारी दी कि चुनाव के दौरान नियमों का पालन अनिवार्य होगा. घर-घर चुनाव प्रचार के लिए पांच लोगों के साथ जाने की अनुमति होगी. नामांकन की प्रक्रिया और सिक्योरिटी मनी ऑनलाइन भी जमा होगी. रैली के मैदान तय होंगे। सभी राज्यों में सुरक्षा बल पहले ही भेज दिए जाएंगे.