Tokyo 2020 Olympics Update : डिस्कस-थ्रो में कमलप्रीत कौर पहुंची फाइनल में, महिला हॉकी टीम 4-3 से जीती

जापान में चल रहे टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में आज शनिवार को शुरू हुए खेलों में भारतीय डिस्कस-थ्रोअर सीमा पूनिया (Seema Poonia) अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ग्रुप में छठे स्थान पर रही.
वहीं इसके साथ ही भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पूल-ए मैच में भारत ने 4-3 से जीत (India has won 4-3 in the Pool-A) दर्ज की है. वहीं इस जीत के बाद भारत ने क्वार्टर फाइनल की उम्मीदों को कायम रखा है. महिला डिस्कस थ्रो एथलीथ कमलप्रीत कौर (Kamalpreet Kaur) ने आज इतिहास रच दिया है. उन्होंने महिला डिस्कस थ्रो के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में ही 64 मीटर तक डिस्क फेंककर एक बड़े कारनामें को अंजाम दिया है. यह भी पढ़े : Tokyo Olympics 2020 : कल ओलंपिक में भारत का मेडल हो सकता है पक्का, सेमीफाइनल खेलने उतरेंगी PV Sindhu
25 साल की कमलप्रीत कौर ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं बता दे कि उन्होंने 64 मी. की दूरी मापी और स्कोर अपने अपने तीसरे और आखिरी प्रयास में किया.
वहीं सीमा पूनिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से चूक गयीं और वह कुल मिलाकर 16वें नंबर पर रहीं.
महिला हॉकी के पहले क्वार्टर में भारत की और से वंदना कटारिया ने 7 मिनट बाद ही गोल कर दिया. इसके बाद दूसरे साउथ अफ्रीका की टीम की और से गोल कर मैच को 1-1 से बराकर कर दिया, फिर दूसरे क्वार्टर एक बार फिर वंदना कटारिया ने गोल कर भातर को 2-1 से बढ़त दिलाई, लेकिन इसके बाद ही साउथ अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम के डिफ्रेंस में सेंध लगाकर स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया. लेकिन तीसरे क्वार्टर के शुरुआत में भारत गोल दागकर फिर 3-2 की बढ़त हासिल की.
खेल समाचार और अधिक ट्रेंडिंग न्यूज़ की जानकारी के लिए फॉलो करे The News Voice – Voice of Tomorrow