Tokyo Olympics 2020 : रेसलर Ravi Dahiya ने रचा इतिहास, सिल्वर मैडल किया पक्का

टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में आज का दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा है. भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया (Ravi Dahiya) कुश्ती के 57 किग्रा भार वर्ग में फाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारत का चौथा पदक पक्का हो गया है.

वहीं बता दे कि 57 किग्रा के सेमीफाइनल मैच में रवि ने कजाखस्तान के नुरइस्लाम सनायेव को मात दे दी है. रवि ने सेमीफाइनल में नुरइस्लाम सनायेव को 7-9 के स्कोर पर जीत हासिल की. वो इस राउंड में 7 अंकों से पीछे थे, लेकिन उन्होंने अंत में अपने विरोधी को मात देते हुए शानदार वापसी की.

वहीं बता दे कि रवि दहिया ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाले भारत के सिर्फ दूसरे पहलवान होंगे. उनसे पहले दिग्गज पहलवान सुशील कुमार ने लंदन ओलंपिक 2012 में सिल्वर मेडल जीता था. रवि ने इससे पहले भी अपने सभी मुकाबलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

इसके साथ ही ज्ञात हो कि रवि दहिया से पहले भारत के लिए कुश्ती में सुशील (2008, 2012), योगेश्वर दत्त (2012) और साक्षी मलिक (2016) पदक जीत चुके हैं.

इसके साथ ही आपको बता दे कि दीपक पुनिया (Deepak Puniya) ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए फ्रीस्टाइल 86 किग्रा के 1/4 फाइनल मैच में चीन के जुशेन लीन को 6-3 से पटखनी देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया.

खेल समाचार और अधिक ट्रेंडिंग न्यूज़ की जानकारी के लिए फॉलो करे The News Voice – Voice of Tomorrow

Leave a Reply