Work From Home के लिए बेस्ट Laptops जो बन सकते है आपकी पसंद

Work From Home के लिए बेस्ट Laptops जो बन सकते है आपकी पसंद
laptop

कोरोना वायरस संक्रमण के बीच ज्यादातर लोगों घर से काम कर रहे है. वहीं Work From Home के लिए लैपटॉप की भी जरूरत होगी.

आइए आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार लैपटॉप सेट्स के बारे में बताते हैं जो किफायती होने के साथ ही बेहद दमदार भी हैं.

Acer One 14 :
अगर आप कम कीमत पर एक जानदार लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो Acer One 14 के बारे में सोच सकते हैं. 14 इंच के इस लैपटॉप में आपको AMD प्रोसेसर दिया जा रहा है. लैपटॉप में आपको Windows 10 Home भी दिया जा रहा है.

AVITA Essential :
इस लैपटॉप में Celeron N4000 processor मिल रहा है. साथ ही इसमें 4GB RAM और 128GB SSD मैमोरी भी दी गई है.

ASUS VivoBook :
ASUS VivoBook बजट लैपटॉप की लिस्ट में एक सही विकल्प हो सकता है. इस लैपटॉप में Intel Quad Core Pentium Silver N5030 प्रोसेसर लगा हुआ है. वहीं इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इसमें 4GB RAM दिया गया है. साथ ही 1TB HDD स्टोरेज भी मिल रही है.

Lenovo Ideapad S145 :
Lenovo Ideapad S145 एक शानदार ऑप्शन है. इस लैपटॉप में AMD A6-9225 प्रोसेसर मिलता है. साथ ही अगर बात मैमोरी की करें तो इस किफायती लैपटॉप में 4GB RAM DDR4 और 1TB HDD दिया जा रहा है.

हिंदी समाचार और अधिक ट्रेंडिंग न्यूज़ की जानकारी के लिए फॉलो करे The News Voice – Voice of Tomorrow

One thought on “Work From Home के लिए बेस्ट Laptops जो बन सकते है आपकी पसंद

Leave a Reply

Is It Better to Get Pregnant Naturally or IVF? Experience the Future with Next-Gen Touch Computers The Most Iconic Super Cars of All Time. Nor’easters cause widespread damage The Science Behind Eye Color: Genetics, Melanin, and Iris Function
%d bloggers like this: