लेटेस्ट क्रेडिट विज्ञापन में पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद, मनिंदर सिंह, जावगल श्रीनाथ, सबा करीम को कभी न देखे जाने वाले अवतार में दिखाया गया है। इस वीडियो में आप इन पूर्व भारतीय क्रिकेटर गाते देख सकते है।
वीडियो में लोगों की अलग -अलग प्रतिक्रिया मिल रहे है। कोई कह रहा है द्रविड़ के बाद एक और मस्त वीडियो CRED ने बना डाला।