GB WhatsApp क्या है? डाउनलोड करने से पहले कर ले जांच वरना हो जायेगा काफी नुकसान

GB WhatsApp क्या है? डाउनलोड करने से पहले कर ले जांच वरना हो जायेगा काफी नुकसान

कुछ समय से जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) को लेकर काफी चर्चा हो रही है. पर क्या आप जानते है कि GB WhatsApp क्या है? मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि यह काफी खतरनार है, तो आइए आपको बताते हैं की क्या है यह GB WhatsApp और यह किस तरह से पहुंचा सकता है आपको नुकसान.

  1. क्या है GB WhatsApp ?

    GB WhatsApp व्हाट्सएप की क्लोन है, इसे इसका फोर्क्ड वर्जन भी कहा जा सकता है. इसमें भी यूजर्स वैसे ही चैटिंग, कॉलिंग आदि कर सकते हैं जैसे की WhatsApp में किया जाता हैं. वहीं GB WhatsApp यूजर्स को कस्टमाइजेशन (customization) की सुविधा देती है. इसके साथ ही GB WhatsApp में कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं जो इसके इस्तेमाल को आसान बनता हैं. ज्ञात हो कि GB WhatsApp ऐप यूजर्स की निजी डिटेल्स (personal details) के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है.

  2. तो आइये जानते है कि GB WhatsApp के नुकसान क्या हैं?

    GB WhatsApp के इस्तेमाल के दौरान आपका ओरिजनल WhatsApp अकाउंट (original WhatsApp account) ब्लॉक हो सकता है. वहीं GB WhatsApp ऐप Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है. वहीं अगर आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते है तो इसके लिए आपको एपीके फाइल डाउनलोड करना होगा, जो एक सुरक्षित विकल्प नहीं है.

  3. App को लेकर कैसे रहें सतर्क ?

    WhatsApp ही नहीं बल्कि दूसरी ऐप को भी केवल Google Play Store से ही डाउनलोड करें. किसी भी ऐप कि apk फाइल को डाउनलोड न करें. यह आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसके साथ ही यह आपको काफी नुकसान भी पहुंचा सकती है.

वहीं अगर आप फिर भी इसे डाउनलोड करना चाहते हो तो निचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें : जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) ऐप Google Play Store में उपलब्ध नहीं है यह थर्ड पार्टी क्रिएटर द्वारा विकसित किया गया है, इसलिए आप इस ऐप को थर्ड पार्टी वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा.

  1. सबसे पहले अपने फोन की Setting में जाए इसके बाद Setting में Security पर Click करें.

  2. इसके बाद यहाँ आपको Unknown Sources के Option को Enable करना है.

  3. वहीं Unknown Sources को Enable करने के बाद ही फोन में Application को Install करें.

  4. अब ऐप को खोल कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें , इसके बाद Otp के Through Automatically Verify करेगा.

ऐसा करने से आपके फोन में जीबी व्हाट्सएप (GB WhatsApp) इनस्टॉल हो जायेगा.

हिंदी समाचार और अधिक ट्रेंडिंग न्यूज़ की जानकारी के लिए फॉलो करे The News Voice – Voice of Tomorrow

Leave a Reply

Is It Better to Get Pregnant Naturally or IVF? Experience the Future with Next-Gen Touch Computers The Most Iconic Super Cars of All Time. Nor’easters cause widespread damage The Science Behind Eye Color: Genetics, Melanin, and Iris Function
%d bloggers like this: